आपने सुना होगा कि किसी व्यक्ति पर किसी दूसरे प्राणी ने कब्जा कर लिया या उसे यातना पहुँचाई। हो सकता है आपने इस तरह की परिस्थितियाँ देखी भी हों। ऐसा आमतौर पर तभी होता है जब ऊर्जा के साथ उनका किसी प्रकार संबंध हो। वे रिश्तेदार या समान कर्म तत्त्व के हो सकते हैं। एक तरह से, ये प्राणी उस विशिष्ट व्यक्ति की ओर आकर्षित होते हैं जिसमें उस किस्म की चीजें मौजूद होती हैं। मान

