चक्र भी शरीर में धीरे-धीरे विकसित होना शुरू होते हैं। कहीं बारहवें सप्ताह के आस-पास, केवल एक ही चक्र बना होता है, जो मूलाधार चक्र होता है। पहले अट्ठाइस से तीस सप्ताह के भीतर, भ्रूण के विकास की गुणवत्ता के आधार पर, विशुद्धि चक्र तक के पहले पाँच चक्र पूरी तरह स्थापित हो जाते हैं। बाकी के दो — आज्ञा चक्र और सहस्रार चक्र — हर मनुष्य में समान स्तर तक स्थापित नहीं होते। मैं कहूँगा कि लगभग 30-35 प्रतिशत नवजात शिशुओं में संभव है कि आज्ञा चक्र विकसित न हुआ हो।

