गर्भावस्था के दौरान, कई संकेत हैं जो स्पष्ट तौर पर दर्शाते हैं कि जीवन ने गर्भ में प्रवेश किया है या नहीं। अगर हम थोड़ा बहुत प्रशिक्षण दें तो एक माँ यह बड़ी आसानी से महसूस कर सकती है। अगर गर्भाधान के अड़तालीस दिनों के बाद भी जीवन ने गर्भ में प्रवेश नहीं किया है, तब उस संतान के साथ निश्चय ही कुछ असाधारण होने वाला है।

