Amit Tiwary

83%
Flag icon
छोड़ देना चाहिए लिखना और फिर शब्दों पर लट्टू होना, कुछ बदमाश शब्दों को दफा करना, सुन्दर शब्दों के बिस्तरों में पड़े रहना। छोड़ देना चाहिए कि हर बीतते दिन पसीना और ठंडा होता जाता है, हर बीतते दिन धौंकनी और तेज़, डॉक्टर ने कहा, छोड़ देना चाहिए कि इन काल्पनिक घटनाओं का तनाव, अघटित की आशंका, रोज़-हर-रोज़ थोड़ा-थोड़ा दिमाग खाए जाती है– थोड़ा और थोड़ा भौंहों के ऊपर दबाव बढ़ता जाता है।
साथ-असाथ
by Anchit
Rate this book
Clear rating