More on this book
Kindle Notes & Highlights
पाकिस्तान में भी एक छात्र नेता तारिक अली ने क्रान्ति की धूम मचाई। फिर वह लन्दन चला गया।
पर मैं देख रहा हूँ, एक नई पीढ़ी अपने से ऊपर की पीढ़ी से अधिक जड़ और दकियानूसी हो गई है।
आर्थिक कारण मिटाए नहीं जाते। भूमि सुधार लागू नहीं किए जाते। न्यूनतम मजदूरी दिलाई नहीं जाती। सामन्तवाद का खात्मा नहीं होता क्योंकि सामन्तवाद के दम पर ही लोकतंत्र चल रहा है।