“दिल्ली कोई रहने की जगह है।” घोड़े वाले ने कहा। “आप लोगों ने तो देखा नहीं होगा पर यहाँ देखो। आसमान नीला होता है, पत्ते हरे होते हैं। हवा और पानी का कोई रंग नहीं होता। दिल्ली में तो हवा से लेकर यमुना सब कुछ काला ही नज़र आता है। लोगों के दिलों की तरह।”