Kindle Notes & Highlights
हर कहानी हमें सपने देखना सिखाती है।लेकिन हम एक ऐसी दुनिया में हैं, जहाँहम कहानियाँ पढ़ना छोड़ चुके है और सपने देखना भूल चुके हैं।सही मायनों में हम सपने देखना ही नही बल्कि अपनी जिंदगी को जीना ही भूल चुके है।इस भागदौड भरी ज़िन्दगी से कुछ पल अपने लिए निकाल कर कहानियाँ पढ़ना, सपने देखनाऔर दोबारा इस जिंदगी को जीना शुरू करें।यकीन मानिए ये जिंदगी भी कहानियों की तरह बेहद खुबसूरत है।बस जरूरत है तो अपनी जिन्दगी के खाली पड़े पन्नों पर खुबसूरत शब्दों को भरने की।”
हम सपने देखना छोड़ चुके है।हम बस जी रहे है! पता नही किस लिए? हम इतने व्यस्तहो चुके है की हम खुल कर मुस्कुराना और हँसना ही भूल चुके है।दिमाग की इस दुनिया मे हमें भूल चुके है कि हमारा दिल क्या चाहता है?मैं
"हम इंसान भी बहुत अजीब है।हमेशा कुछ ना कुछ जिंदगी से माँगते ही रहते है पर जितना माँगों उतना ये जिंदगी कभी देती नही।हमेशा ही कुछ न कुछ बाकी रह ही जाता है और हम अपनी किस्मत को दोष देते है पर अगर हम जो चाहें वो सब मिल जाता तो शायद इसका नाम जिंदगी न होता।बहुत से सपने अधूरे ही रह जाते है और कुछ अनदेखे और अनसोचे सपने पूरे हो जाते है और कभी भी हमारा इस जिंदगी से माँगना ख़त्म ही नही होता।हमेशा हम यही सोचते है ये मिल जाए तो जिंदगी सेट है बॉस फिर और कुछ नही चाहिए,पर वो मिल जाने पर कुछ ही समय मे हम उससे बोर हो जाते है फिर हमें कुछ और चाहिए होता है फिर कुछ और ऐसा पूरी जिंदगी चलता रहता है जिंदगीख़त्म हो जाती
...more
चोटी पर पहुँच कर एवेरेस्ट को बताना चाहता हूँ, की मेरे सपने और हौसले तेरी ऊँचाई से भी बड़े है।कहते है माउंट एवेरेस्ट माउंटेनियर के आत्मविश्वास, ताकत ,हौसलें और साहस की चरम सीमा तक परीक्षा लेता है और जो इन परीक्षाओ में सफल हो जाता है वो चोटी तक पहुँच जाता है। मैं भी अपनी ताकत आपने हौसलें और खुद के आत्मविश्वास को परखना चाहता हूँ। इस दुनिया मे मेरा क्या अस्तित्व है उसको जानना के लिए और बयाँ करने के लिए मैं एक दिन अपने आप की खोज में निकलना चाहता हूँ।"
आप को समय रहते वो सभी काम कर लेने चाहिए, जो आप करना चाहते है।वरना समय निकलने के बाद वो हर चीज़ जो आप चाहते हो वो एक मुर्दे की तरह समय की कब्र में समा जाएगी और जिसे जीवन भर उसेयाद करने के सिवाए हम और कुछ नही कर सकते।