चिए, अगर उनसे एक ही सवाल पूछा गया हो कि क्या आप मिलिट्री रूल को बेहतर मानते हैं तो कह दिया होगा—हाँ। लेकिन अगर दूसरा सवाल उनसे मैं पूछता कि क्या आप चाहते हैं कि मिलिट्री रूल में अगर कोई दो बजे आए और आपको, आपके बाप को उठाकर थाने में, तहख़ाने में 10 साल के लिए बंद कर दे; जिसमें न वकील, न दलील, न मुक़दमा, न तारीख़, कुछ न हो—उस मिलिट्री रूल का समर्थन करेंगे? करता वो? नहीं करता। मिलिट्री रूल का सवाल उनसे भला क्यों पूछा गया था? इसका कारण बताता हूँ।

