बाबा सिंह राशि वालों को यह भी बताते हैं कि वे रोग-प्रतिरोध की क्षमता में सुधार के लिए विटामिन लें। बजरंग बली की क़सम, ख़ुद अपने कानों से सुना और उँगलियों से टाइप कर रहा हूँ। हमारा ज्योतिष शास्त्र एंटीबायोटिक और विटामिन भी देने लगा है, यह बात मुझे नहीं पता थी। मेडिकल कॉलेज बंद करो। सीज़ेरियन कब कराना है, इसका शुभ समय वे अपने हर शो के आरंभ में ही दे देते

