बनाए। स्टेट से सवाल कर सकने का माहौल बनाने की ज़िम्मेदारी भी सरकार की है। एक सरकार का मूल्यांकन आप तभी कर सकते हैं, जब उसके दौर में मीडिया स्वतंत्र हो। सूचना के बाद अब अगला हमला इतिहास पर हो रहा है, जिससे हमें ताक़त मिलती है, प्रेरणा मिलती है। अब उस इतिहास को छीना जा रहा है।