आम कैसे खाते हैं? पर्स रखते हैं या नहीं? आपके स्वभाव में ये फ़क़ीरी कहाँ से आई है? ये वो सवाल हैं जो 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान फ़िल्मी सितारे और सेलिब्रिटी गीतकार द्वारा पूछे गए। उस देश में जहाँ ग़ैर बराबरी और भेदभाव के बीच स्वाभिमान से जीने-मरने की हज़ारों चुनौतियाँ हैं, उनसे जुड़े अनेक ज़रूरी सवाल हैं। तो भी ‘आम कैसे खाते हैं’ जैसे सवालों वाले इंटरव्यू प्रसारित होते हैं, देखे जाते हैं। कहीं कोई उल्लेखनीय विरोध नहीं होता।