मेरा प्राइम टाइम शो अब अक्सर लोगों के भेजे गए मैसेज के आधार पर बनने लगा है। यह व्हॉट्सएप्प का रिवर्स इस्तेमाल था। एक तरफ़ राजनीतिक दल का आईटी सेल लाखों की संख्या में सांप्रदायिकता, ज़ेनोफोबिया, अंधराष्ट्रवाद फैलाने वाले मैसेज भेज रहा है, तो दूसरी तरफ असली ख़बरों के मैसेज भी मुझ तक पहुँच रहे हैं। मेरा न्यूज़रूम NDTV इंडिया के न्यूज़रूम से शिफ़्ट होकर लोगों के बीच चला गया