क्यों लगता है? इस देश में डर इसलिए भी लगता है कि सबको, किसी को भी, झूठे मुक़दमों में फँसाना बहुत आसान है। जब आप सरकार के ख़िलाफ़ बोलते हैं, तब आपके दिमाग़ में यह बात अनायास आती है कि सरकार किसी झूठे मुक़दमे में फँसा देगी और जेल में बंद कर देगी। जैसे ही यह बात आपके दिमाग़ में आती है, आपको यह ज़रूर सोचना चाहिए कि आपने सरकार चुना है या अपने लिए डर चुना

