Maai (Hindi Edition)
Rate it:
Read between August 17 - August 25, 2023
30%
Flag icon
हमें छोड़कर माई थी ही नहीं ।
33%
Flag icon
फादर ने बताया था कि ऐ लड़कियो, खुदा ने तुम्हें सेब–जैसा सुन्दर बनाया है, लाल, गोल, चिकना । पर याद रखो अपनी सुन्दरता बचानी है तो किसी को हाथ मत लगाने दो–बाइट ऐन ऐपल एंड यू मार इट्स ब्यूटी । यानी हम देखने की चीज़ थे । वैसे उन्हें किसी ने नहीं बताया कि सेब देखने की नहीं, खाने की चीज़ है । मीठा है । और ले के रख दो तो बस सूख–सिकुड़कर भुरभुरा जाएगा, अन्दर कीड़े सफाया कर देंगे । यानी उन्हें ग़लत साबित करें तो हम खाने की चीज़ थे ।
Mohit liked this
38%
Flag icon
अनन्त आकाश में बेमतलब घुमड़ती ताकत बेकार होगी पर दूर–दूर तक फैली कमज़ोरी में ताकत का असर हो सकता है, मुझे क्या पता था ।
Mohit liked this