More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
हम सब लोग पहले से प्रोग्राम किए हुए विडियो गेम का हिस्सा हैं जो चाहे गेम जीते या हारे, एक दिन बोर होकर कोई हमारी पावर सप्लाई बंद कर देगा।
माया मरी न मन मरा, मर मर गए शरीर— कबीर दास।
जरूरी नहीं कि भीड़ घेरकर ही मारे। भीड़ कई बार चुपचाप भी मार देती है।
लाइफ की ट्रैजिडी ये नहीं है कि ये नहीं मिला वो नहीं मिला। यहाँ मिलता सबको सब कुछ है बस टाइम से नहीं मिलता।”
ऐसे भी दुनिया में इतना शोर है कि किसी को कहानी सुना पाना अपना हाल बताने जैसा है। पूछता हर कोई है, सुनना कोई नहीं चाहता।