अक्टूबर जंक्शन
Rate it:
15%
Flag icon
वह बड़ी अच्छी बातें करता है या वह बड़ी अच्छी करती है के बजाय कभी कोई यह क्यों नहीं बोलता कि उसके साथ बैठकर चुप रहना अच्छा लगता है।
15%
Flag icon
किसी के साथ बैठकर चुप हो जाना और इस दुनिया को रत्ती भर भी बदलने की कोई भी कोशिश न करना ही तो प्यार है।
91%
Flag icon
असल में घर में माँ के न रहने से और तो जो कुछ होता हो लेकिन सारी बातचीत रुक जाती है।
91%
Flag icon
ऐसा कहते हैं कि संगम की तीसरी नदी सरस्वती सबको नहीं दिखती। असल में सरस्वती नदी सबके भीतर होती है लेकिन गंगा-जमुना के चक्कर में उस नदी तक कम लोग ही पहुँच पाते हैं। सगंम में गंगा और जमुना का रंग तो अलग-अलग दिखता है लेकिन सरस्वती का रंग वही होता है जो हमारे मन में होता है।
Himanshu
· Flag
Himanshu
बस बात बनाने की कोशिश! इस अनुच्छेद का हासिल कुछ भी नहीं, मन की गंगा, मन की जमुना से इतर मन की सरस्वती को और स्पष्ट होना चाहिए!
97%
Flag icon
लाइफ की ट्रैजिडी ये नहीं है कि ये नहीं मिला वो नहीं मिला। यहाँ मिलता सबको सब कुछ है बस टाइम से नहीं मिलता।”