अक्टूबर जंक्शन
Rate it:
Read between May 30 - July 10, 2024
1%
Flag icon
हमारे पास हर कहानी के दो वर्जन होते हैं। एक, दूसरे को सुनाने के लिए और दूसरा, अपने-आपको समझाने के लिए।
8%
Flag icon
“दो दिन के लिए आओगे तो बनारस कभी अच्छा नहीं लगेगा। बनारस आओ तो फुर्सत से आओ। बनारस आते बहुत लोग हैं लेकिन पहुँच कम लोग पाते हैं।”
11%
Flag icon
हर अधूरी मुलाकात एक पूरी मुलाकात की उम्मीद लेकर आती है। हर पूरी मुलाकात अगली पूरी मुलाकात से पहले की अधूरी मुलाकात बनकर रह जाती है।
15%
Flag icon
वो सवाल जो हम एक-दूसरे से पूछ रहे होते हैं वो असल में हम अपने-आप से पूछ रहे होते हैं।
43%
Flag icon
अकेले रहना आसान बनाने में बड़ी मुश्किलें आती हैं।
91%
Flag icon
लड़कियाँ एक समय के बाद घर की माँ बन जाती हैं फिर पता नहीं कब घर की नींव का हिस्सा हो जाती हैं।
96%
Flag icon
मैं जिंदगी को बस उतना ही पकड़ पाया हूँ जितना कि एक मुट्‌ठी बंद करके कोई हवा पकड़ पाता है।
97%
Flag icon
लाइफ की ट्रैजिडी ये नहीं है कि ये नहीं मिला वो नहीं मिला। यहाँ मिलता सबको सब कुछ है बस टाइम से नहीं मिलता।”