जब ऑटो लंका से निकल रहा था तो यूनिवर्सल बुक शॉप पर चित्रा ने ऑटो रुकवाया। दुकान में अंदर जाते ही चित्रा ने बिना एक भी मिनट गँवाये मुराकामी की किताब ‘काफ्का ऑन द शोर’ खरीदी। उसके पहले पन्ने पर उसने लाल रंग के पेन से लिखा, With love, luck and light. इसके नीचे अपना ऑटोग्राफ स्टाइल में नाम लिखा और तारीख डाली 10-10-10 (10 अक्टूबर 2010)।