Rajesh Kamboj

56%
Flag icon
खिलजियों की उत्पत्ति विवादास्पद है। खिलजी पश्चिमी तुर्किस्तान के एक प्रजातीय समूह के लोग थे। वे पूर्वी अफगनिस्तान के कबाइली क्षेत्र के पास के निवासी थे। अफगानों के साथ अंतर जातीय विवाह करके वे मुख्यतः अफगानी बन गए। स्मिथ उन्हें पठान या अफगान मानते हैं, लेकिन यह भ्रममूलक तथ्य लगता है। वास्तव में अफगानिस्तान के हेलमंद नदी के तटों पर स्थित प्रदेश को ‘खलज’ कहते थे और वहां के निवासियों को ‘खिलजी’ कहा जाता था। इतिहासकार निजामुद्दीन अहमद ने अपनी रचना ‘तबकात-ए-नासिरी’ में खिलजियों को तुर्क जाति का बताया है। ‘सेलजुकनामा’ के लेखक ने भी इन्हें तुर्क माना है। फरिश्ता के अनुसार, सेल्जुकों के इतिहास के ...more
PRACHIN EVAM MADHYAKALEEN BHARAT KA ITIHAS (Hindi Edition)
Rate this book
Clear rating