Charag (Hindi Edition)
Rate it:
23%
Flag icon
तुम तो यादों के हवाले करके मुझको चल दिये मेरी मजबूरी यह है मैं भूलता कुछ भी नहीं प्यार की अपनी ज़बाँ अपना ही इक अन्दाज़ है मैंने सब कुछ सुन लिया उसने कहा कुछ भी नहीं
24%
Flag icon
मेरी निगाह में मंज़िल के ख्वाब रहते हैं मुझे सताती नहीं रास्तों की तन्हाई
25%
Flag icon
यही चाहा कि जो मुझसे मिले मेरी तरह सोचे इसी इक सोच से ख़ुद को अकेला कर लिया मैंने
39%
Flag icon
मैं तो खोया रहूंगा तेरे प्यार में तू ही कह देना, जब तू बदलने लगे
44%
Flag icon
तुझे पाने की कोशिश2 में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं कि तू मिल भी अगर जाये तो अब मिलने का ग़म होगा
58%
Flag icon
तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता
63%
Flag icon
मैं तो खोया रहूंगा तेरे प्यार में तू ही कह देना, जब तू बदलने लगे
63%
Flag icon
ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं तिरा होना भी नहीं और तिरा कहलाना भी
68%
Flag icon
मेरी राहें बहुत अलग हैं जाओ मेरा साथ न दो
95%
Flag icon
धरती को अम्बर से जोड़ गया सावन जोड़ा कुछ ऐसे कि तोड़ गया सावन