आजकल के ऑफिस और बॉस सब कुछ बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन deadline मिस होना बर्दाश्त नहीं कर पाते। सच पूछिए तो बँधुआ मजदूरी की शक्ल बदल गई है, बस और बड़े एसी वाले offices में बँधुआ मजदूर सफेद कॉलर पहन के आते हैं ताकि दूर-दूर तक उनमें छुपा बँधुआ मजदूर कोई पहचान न पाए।