More on this book
Kindle Notes & Highlights
Read between
December 5 - December 8, 2018
आजकल के ऑफिस और बॉस सब कुछ बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन deadline मिस होना बर्दाश्त नहीं कर पाते। सच पूछिए तो बँधुआ मजदूरी की शक्ल बदल गई है, बस और बड़े एसी वाले offices में बँधुआ मजदूर सफेद कॉलर पहन के आते हैं ताकि दूर-दूर तक उनमें छुपा बँधुआ मजदूर कोई पहचान न पाए।
दुनिया के आधे सच झूठ हैं और आधे झूठ सच और कभी-कभी सच और झूठ दोनों में कोई भी फर्क नहीं होता।
घर वाले कपड़े हमारे वे रिश्ते होते हैं जिसमें घुसकर लगता है कि दुनिया को हमारे घर वाले कपड़ों जैसा आरामदायक होना चाहिए।