पर मैंने तपस्वियों का अनुसरण किया, जंगलों में निवास किया, भीषण गर्मी और ठिठुरन को सहा, भूखे रहना सीखा, अपनी देह को मर जाना सिखाया। इसके तुरन्त बाद ही महान बुद्ध के उपदेशों के रूप में मुझको अन्तर्दृष्टि प्राप्त हुई, मैंने अपने भीतर अपने ही रक्त की भाँति अपने चारों ओर चक्कर काटते जगत के एकत्व के ज्ञान का अनुभव किया। लेकिन मुझे बुद्ध का और उनकी महान प्रज्ञा का त्याग भी करना पड़ा। मैं कमला के पास गया और उससे प्रेम की कला सीखी, कामास्वामी से व्यापार की शिक्षा ली, धन का अम्बार लगाया, धन का अपव्यय किया, अपने उदर से प्रेम करना सीखा, अपनी इन्द्रियों को आनन्दित करना सीखा। मुझको अपनी ऊर्जा को खोने में,
पर मैंने तपस्वियों का अनुसरण किया, जंगलों में निवास किया, भीषण गर्मी और ठिठुरन को सहा, भूखे रहना सीखा, अपनी देह को मर जाना सिखाया। इसके तुरन्त बाद ही महान बुद्ध के उपदेशों के रूप में मुझको अन्तर्दृष्टि प्राप्त हुई, मैंने अपने भीतर अपने ही रक्त की भाँति अपने चारों ओर चक्कर काटते जगत के एकत्व के ज्ञान का अनुभव किया। लेकिन मुझे बुद्ध का और उनकी महान प्रज्ञा का त्याग भी करना पड़ा। मैं कमला के पास गया और उससे प्रेम की कला सीखी, कामास्वामी से व्यापार की शिक्षा ली, धन का अम्बार लगाया, धन का अपव्यय किया, अपने उदर से प्रेम करना सीखा, अपनी इन्द्रियों को आनन्दित करना सीखा। मुझको अपनी ऊर्जा को खोने में, अपने चिन्तन को भुलाने में, वस्तुओं के एकत्व को विस्मृत करने में, कई वर्ष व्यय करने पड़े। क्या यह कुछ ऐसा ही नहीं है मानो मैंने एक पुरुष से एक बालक बनने के लिए, एक मननशील व्यक्ति से एक बचकाना व्यक्ति बनने के लिए धीमी गति से मुड़ते हुए एक लम्बा चक्कर काटा हो? और तब भी, यह मार्ग बहुत अच्छा रहा है; और तब भी, मेरी छाती के अन्दर का पक्षी मरा नहीं है। लेकिन क्या ही अद्भुत रहा है यह मार्ग भी! मुझको, एकबार फिर बालक बनने और नये सिरे से शुरुआत करने के लिए, कितनी मूर्खताओं से गुज़रकर, कितनी वासनाओं से गुज़रकर, कितनी भूलों से गुज़रकर, कितनी जुगुप्सा और मोहभंग और विपदाओं से गुज़रकर इस रास्ते को पार करना पड़ा। लेकिन यह उचित था, इसलिए मेरा हृदय इसको "हाँ" कहता है, मेरी आँखें इसको देखकर मुस्कराती हैं। दैवीय अनुकम्पा का अनुभव करने में सक्षम हो पाने के लिए, ओ३म् की ध्वनि को एकबार फिर से सुन सकने के लिए, एकबार पुनः ठीक ढंग से सो सकने और एकबार पुनः ठीक ढंग से जाग सकने के लिए, मुझको विषाद का अनुभव करना आवश्...
...more
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.