More on this book
Kindle Notes & Highlights
इनफ्लक्स
वसीह
बख्श देता है खुदा उस को, जिस की किस्मत खराब होती है; वो हरागिज नहीं बख्शे जाते, जिन की नीयत खराब होती है । न मेरा एक होगा, न तेरा लाख होगा, न तारीफ तेरी होगी,
न मेरा मजाक होगा । गुरुर न कर शाहेशरीर का, मेरा भी खाक होगा, तेरा भी खाक होगा; जिन्दगी भर ब्रांडिड ब्रांडिड करने वालो, याद रखना कफ़न का कोई ब्रांड नहीं होता । मुरव्वत की एकता देखी, लोगों की जमाने में; जिन्दों को गिराने में, और मुर्दों को उठाने में । जिन्दगी में न जाने कौन सी बात आखिरी होगी, न जाने कौन सी रात आखिरी होगी; मिलते जुलते रहा करो, यारो, एक दूसरे से, न जाने कौन सी मुलाकात आखिरी होगी ।
गो जरा सी बात पर बरसों के याराने गये,
लो चलो अच्छा हुआ, कुछ लोग पहचाने गये
ऐ दोस्त हमने तर्केमुहब्बत के बावजूद, महसूस की है तेरी जरूरत कभी कभी ।
अक्ल की बात करने का अख्तियार सिर्फ बुड्ढों को होता था ।
Advertising is a valuable economic factor because it is the cheapest way of selling goods particularly if the goods are worthless.