भलेउ पोच सब बिधि उपजाए । गनि गुन दोष बेद बिलगाए ।। कहहिं बेद इतिहास पुराना । बिधि प्रपंचु गुन अवगुन साना ।। भले, बुरे सभी ब्रह्माके पैदा किये हुए हैं, पर गुण और दोषोंको विचारकर वेदोंने उनको अलग-अलग कर दिया है। वेद, इतिहास और पुराण कहते हैं कि ब्रह्माकी यह सृष्टि गुण-अवगुणोंसे सनी हुई है ।।

