Upsanhar (Hindi Edition)
Rate it:
Read between July 25 - July 31, 2025
10%
Flag icon
किसी राजा का महल इतनी ऊँचाई पर नहीं होना चाहिए कि वह लोगों का रोना-गाना न सुन सके।’
34%
Flag icon
ऐश्वर्य की भी एक मियाद होती है और वह पूरी हो गई। और वह कब पूरी हुई मुझे पता ही नहीं चला।’
34%
Flag icon
प्रत्येक मनुष्य कभी न कभी कुछ ही पलों या क्षणों के लिए ही सही, किसी न किसी का ईश्वर हुआ करता है। ऐसा एक नहीं, कई बार हो सकता है। आख़िर ईश्वर है क्या? मनुष्य के श्रेष्ठतम का प्रकाश ही तो? और यह प्रकाश प्रत्येक मनुष्य के भीतर होता है। लेकिन फूटता तभी है जब किसी को कातर, बेबस, निरुपाय और प्रताड़ित देखता है। मैं भी था ईश्वर। हाँ, मेरी अवधि किन्हीं कारणों से थोड़ी लम्बी खिंच गई रही होगी।... चलो अब।’
75%
Flag icon
मरता वही है, जो पैदा होता है। जो पैदा नहीं होता, वह मरेगा कैसे? जैसे, स्वर्ग! न वहाँ कोई पैदा होता है, न मरता है। पता नहीं, कोई जीता भी है या नहीं। वह बंजर प्रदेश है। यह मर्त्यलोक है। इसी को सृष्टि कहते हैं। जीवन यहीं है और जीवन जीने के लिए होता है। इसलिए होता है कि जिया जाए- रस लेकर, मजे लेकर। इसलिए नहीं कि मरते दम तक रोते रहें, कराहते रहें, तड़पते रहें, आहकह करते रहें। मुझे खुशी है कि मेरे बेटों में तुम ही हो, जिसमें मेरा अंश सबसे अधिक है। तुम्हें देखता हूँ तो मुझे अपना बचपन याद आता है...। तो मरने की चिन्ता से जीना स्थगित मत करो। मरना जब होगा, तब होगा। इसके पहले जितना और जैसे जी सको, ...more
81%
Flag icon
मैंने कहा था कि तुम्हारा अधिकार सिर्फ कर्म करने में है, फल में नहीं। वह आधी बात थी, पूरी बात नहीं। पूरी बात यह है कि फल कर्म में ही निहित रहता है, भले दिखाई न दे।
82%
Flag icon
‘एक समय ऐसा आता है, जब जीने की इच्छा खत्म हो जाती है।’