More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा सोते हैं, बहुत ज्यादा परेशान होते हैं, बहुत ज्यादा टेलीविजन देखते हैं, या बहुत ज्यादा खाते हैं, तो इसका मतलब कि आप व्यक्तिगत-बुलंदी-खाता से निकासी कर रहे हैं ।
जो रुकने के लिए तैयार नहीं है, उसे कोई नहीं रोक सकता
। शिथिल दिमाग में कमजोर विचार प्रवेश कर जाते हैं । कमजोर विचार आपकी उर्जा बरबाद करते हैं और आपकी कार्यशीलता को दबोच कर रखते हैं ।
जीनियस को पता होता है कि किस बात को उपेक्षित करना है
'सर्वाधिक महत्व की बातों को बेमतल-सी चीजों की दया पर नहीं छोड़ देना चाहिए ।ʼ
आप मेरा भरोसा करें शारीरिक बुलंदी की नींव पर, मानसिक बुलंदी का महल खड़ा होता है ।
कहना कि आपके पास नियमित आराम लेने, ध्यान पर बैठने के लिए समय नहीं है, ठिक वैसा ही है, जैसे कि आप गाड़ी चलाने में व्यस्त है, इसलिए आपके पास गैस भरवाने के लिए ठहरने का समय नहीं है
ʼ‘एक बार जब आपको पता चल जाता है कि आप को क्या करना पसंद है, तो फिर आपको जिंदगी में कभी काम नहीं करना पडता
ʼ‘इनसान को घड़ी और कैलेंडर के पीछे पड़ अपनी आँखें नहीं फोड़नी चाहिए । हमेें इस तथ्य से इत्तफाक रखना चाहिए कि हमारे जीवन का हर पल एक चमत्कार और रहस्य से भरा है ।ʼʼ
सही ज्ञान से अपने जीवन में कोई भी चीज हासिल कर सकते हैं । ज्ञान सभी उद्देश्यों को पूरा करने के संसाधन और लक्ष्यों को हासिल करने की ट्रेनिंग मुहैया कराता है । ज्ञान ऐसे समाधान उपलब्ध कराता है, कि अगर इन पर लगातार केंद्रित कर रहें और इनकी सही ढंग से इस्तेमाल करें तो अपने जीवन का असली भाग्यविधाता बन जाते हैं ।
अपना भाग्य विधाता बनने और बुलंद जीवन का प्रारंभिक सूत्र है : अनुशासन और इच्छा- शक्ति ।
बगैर इच्छा-शक्ति के आप लेट-लतीफी, सुस्ती और ढीलेपन के शिकार हो जाते हैं । अनुशासन और इच्छा-शक्ति से आपके जीवन में असीम संभावनाओं के दरवाजे खुलते हैं । हालाँकि शुरू-शुरू में मुश्किल लगता है । मगर एक बार जब मांसपेशियों को नियमित व्यायाम की खुराक मिलनी शुरू हो जाती है, तो फिर चौंकाने वाली सफलता हासिल होती है । एक समय मुश्किल लगने वाला काम भी आसानी से होने लगता है । अनुशासन से आप बेहतर शारीरिक चुस्ती-फूर्ति, ज्ञान-भंडार
बगैर इच्छा-शक्ति के आप पेटू हो सकते हैं, बेहद परेशान हो सकते हैं और कुंभकर्ण बन सकते हैं । गांधी, वाशिंगटन, मदर टेरेसा, हेलेन केलर और ब्रूस ली की जीवनियाँ पढ़ें । फिर आप को इच्छा-शक्ति की जीती-जगाती शक्तियों का पता जल सकेगा ।
आप संकल्प लें कि हाथ में लिए काम से भागेंगे नहीं, भले ही आपको वह शायद नीरस और अप्रिय लगे