Utkarsh Garg

35%
Flag icon
"सर ! मुगल बादशाहों ने भारत की प्राचीन सभ्यता को भ्रष्ट किया । मुसलमान सम्राटों का युग भारतीय सभ्यता का काला युग है । क्या प्राचीन मन्दिरों जैसी सुन्दर कोई एक मसजिद बन सकी ? इसी इंफिरिआर्टी काम्पलेक्स के कारण औरंगज़ेब ने मन्दिर गिरवाए..." इफ़्फ़न उस लड़के का मुँह देखता रह गया । परन्तु वह इतिहास का टीचर था । उसे कुछ-न-कुछ तो कहना ही था । "जब अछूतों के कान में पिघला हुआ सीसा डाला जा रहा था तो क्या ऊँची जात के हिन्दू इंफ़िरिआर्टी काम्प्लेक्स में थे..." पूरा घण्टा इसी बहस में खत्म हो गया । न चन्द्रबली ने इफ़्फ़न की बात मानी और न इफ़्फ़न ने चन्द्रबली की । परन्तु उस शाम को इफ़्फ़न बहुत उदास लौटा ।
टोपी शुक्ला
Rate this book
Clear rating