जिस लड़की ने यह बात कही उसका नाम महनाज़ था । मामूली शक्ल-सूरत की लड़की थी । पाँच-छह साल पहले जवान हुई थी । लेक्चरर थी । परन्तु वह जिसे पसन्द करती उसे कोई और लड़की हथिया लेती और वह फिर अकेली रह जाती । उसके लेटेस्ट आशिक़ डॉक्टर वहीद ने अभी कुछ दिनों पहले डॉक्टर शौकत फ़ारूक़ी से शादी कर ली थी–डॉक्टर मिस फ़ारूक़ी से ! (यह बताना ज़रूरी है कि मिस फ़ारूक़ी औरत थीं) ।