Utkarsh Garg

3%
Flag icon
हर शरीफ़ के साथ एक दुमछल्ला लगा हुआ है । हिन्दू शरीफ़, मुसलमान शरीफ़, उर्दू शरीफ़, हिन्दी शरीफ़ : और बिहार शरीफ़ ! दूर-दूर तक शरीफों का एक जंगल फैला हुआ है । यह सोचकर इफ़्फ़न सदा उदास हो जाता । परन्तु मैं आपको इफ़्फ़न की उदासी की कहानी नहीं सुना रहा हूँ । बात हो, रही थी टोपी की । यह मैं बतला चुका कि उसका नाम बलभद्र नारायण शुक्ला था । परन्तु लोग उसे टोपी शुक्ला ही कहा करते थे
टोपी शुक्ला
Rate this book
Clear rating