विशेष रूप से आप वेदांत, जैन, बौद्ध और गांधी दर्शन की व्यावहारिक बातें बखूबी तैयार कर लें। यद्यपि अन्य महापुरुषों के विचार भी पढ़ें, पर मेरी राय में भारतीय नेताओं/ सुधारकों में गांधीजी के साथ-साथ नेहरू, टैगोर, डॉ. अंबेडकर और स्वामी विवेकानंद के विचारों को अच्छे से तैयार कर लेना बेहतर रहेगा।