“हम भी पहले वहीं फिजिक्स पढ़ते थे लेकिन एक बार एक लड़के से पंगा हो गया। हम साले को मजाक में बोल दिए कि मार देब, मर जाबो। वो साला दिल पे ले लिहिस। हम बोले ऐसा थोड़े होता है बे। इलाहाबाद में तो हर कोई ऐसे ही बोलता है। इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुमको सही में मार देंगे। पर ऊ सरवा माना नहीं और डेली हमको लभेड़ने के चक्कर में कोचिंग के गेट पर खड़ा रहता था। इसीलिए हम कट लिए। लेकिन