टिपिकल हिंदुस्तानी लड़ाई वह खास किस्म की लड़ाई होती है जिसमें कमजोर आदमी तब तक शामिल नहीं होता हैं जब तक यह पक्का नहीं हो जाता कि पलड़ा किसका भारी है और जीतने की सारी प्रोबेबिलिटी किस टीम की है। और जैसे ही जीतने का सीन क्लियर हो जाता है, लड़ाई में वे सारे लोग भी शामिल हो जाते हैं जिन्होंने जीवन में आज तक किसी पर हाथ न छोड़ा हो।