डियोडोरस के मुताबिक़, जब निनस बैक्ट्रिया के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रहा था, उसने अपने सेनापति ऑनिस को बुलाया, क्योंकि बैक्ट्रिया के लोग मज़बूत साबित हो रहे थे । सेमिरामीज़ ऑनिस की पत्नी थी और उसने युद्ध में हार टालने के लिए एक योजना सुझाई । असीरियन लोगों ने उसकी रणनीति अपनाई और वो युद्ध जीत गए । निनस सेमिरामीज़ की बुद्धिमत्ता और ख़ूबसूरती से प्रभावित था और उससे विवाह करना चाहता था । आख़िरकार, उसने ऐसा कर लिया और सेमिरामीज़ असीरिया की रानी बन गई । कहा जाता है कि निनस की मौत के बाद, सेमिरामीज़ ने तब तक शासन किया जब तक कि उसके पुत्र निन्यस ने उसके ख़िलाफ़ षड्यंत्र कर उसे गद्दी से उतार नहीं दिया