सेमिरामीज़ एक पौराणिक चरित्र है, इसलिए कोई ये नहीं जानता कि वो कौन है और कहा से आई है । उसके इर्द-गिर्द रचे गए किस्से-कहानियों में भी विरोधाभास है । कहानियों से एक चीज़ साफ़ निकलकर आती है कि वो असीरियन साम्राज्य की महान शासिका थी और उसने मिस्र, इथियोपिया और एशिया के काफी बड़े हिस्से को जीत लिया था । यहां तक कि उसने उस इलाके में भी युद्ध छेडा था जो आज भारत में है, लेकिन वहां उसे सिंधु नदी के तट पर एक राजा के हाथों भयानक हार झेलनी पड़ी जिसे आज हम स्ट्रैब्रोबैट्स के नाम से जानते हैं और जो नाम उसे ग्रीक लोगों ने दिया था ।'