Duniya Jise Kahte Hain (Hindi Edition)
Rate it:
7%
Flag icon
यही है ज़िन्दगी, कुछ ख़्वाब, चन्द उम्मीदें इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
11%
Flag icon
मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा जाते हैं जिधर सब मैं उधर क्यों नहीं जाता
13%
Flag icon
दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए
13%
Flag icon
इक मुसाफ़िर के सफ़र जैसी है सबकी दुनिया कोई जल्दी में कोई देर में जाने वाला
21%
Flag icon
उनकी नाकामियों को भी गिनिये जिनकी शोहरत है कामयाबों में
30%
Flag icon
हँसते-हँसते कभी थक जाओ तो छुप के रो लो ये हँसी भीग के कुछ और चमक जाएगी
32%
Flag icon
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद-सितारे छूने दो, चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे
33%
Flag icon
कहा गया है सितारों को छूना मुश्किल है ये कितना सच है कभी तजुर्बा किया जाये
34%
Flag icon
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए जब तक न साँस टूटे जिये जाना चाहिए
45%
Flag icon
उसका कुसूर ये था बहुत सोचता था वो वो कामयाब होके भी नाकाम रह गया
47%
Flag icon
धूप तो धूप है फिर उसकी शिकायत कैसी अबकी बरसात में कुछ पेड़ उगाना साहब