दूसरों से चाहते हैं? किसी के जीवन के लिए ऐसा उपहार आप ख़ुद बन जाएँ। किसी को इतना प्रेम करें कि आप उसके लिए महानतम उपहार के समान हो जाएँ। लोग आपके प्रेम को इससे महसूस नहीं करते कि आप उनके साथ क्या हैं, बल्कि इससे करते हैं कि वे आपके साथ क्या हो सकते हैं। अपने प्रेम की सुगंध और छाया में अपने प्रिय को खिलने दें।