एक व्यक्ति चूँकि आपके साथ कई साल से काम कर रहा है, इसलिए अब कुछ निर्णय वह ख़ुद लेना चाहता है और उन निर्णयों को आपके द्वारा न बदलना या नकारा न जाना उसकी नज़र में उसका मान रखा जाना है। हर आयु और जीवन की हर अवस्था अपने साथ मान-सम्मान के लिए एक भावना रखती है और आपको उस भावना का आदर करना चाहिए।

![पोस्ट न किए गए पत्र [post na kie gae patr]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1488562151l/34456049._SY475_.jpg)