भावनात्मक स्वास्थ्य का रहस्य है कि जिसने आपको आहत किया है, ठेस पहुँचाई है, उसे बता दें कि उसने आपको आहत किया है। अथवा, ये अपूर्ण चक्र भविष्य में कभी न कभी फिर आपके सामने आएँगे और आपके अच्छे दिनों व समय को बर्बाद करने लगेंगे।
Secret of emotional health