दोहराता ही न रहे। मुझे ऐसे संबंध की तलाश है जिसमें कल की लड़ाई आज की बातचीत को बंद न कर दे… कल जहाँ कल के साथ ही विदा हो जाता हो। मुझे ऐसा संबंध चाहिए, जिसमें हमेशा मुझे ही पहल न करनी पड़े। मुझे ऐसा संबंध चाहिए, जिसमें मुझे कुछ छिपाना न पड़े। मुझे ऐसा संबंध चाहिए जिसमें उस संबंध को बनाने और बनाए रखने के लिए मुझे अपनी पसंद-नापसंद में कोई फेर-बदल न करनी पड़े। मुझे ऐसा संबंध चाहिए जिसमें मेरी आत्म-छवि पर कोई आँच न आए। मुझे ऐसा संबंध चाहिए जिसमें मुझसे किसी और ढंग से जीने का आग्रह न किया जाए। मुझे ऐसा संबंध चाहिए जिसमें मैं अपने आपको पूरी तरह महसूस कर सकूँ… जब मैं अपने साथ होता हूँ, उससे भी अधिक। मुझे
...more

![पोस्ट न किए गए पत्र [post na kie gae patr]](https://i.gr-assets.com/images/S/compressed.photo.goodreads.com/books/1488562151l/34456049._SY475_.jpg)