अध्ययन बताते हैं कि इसका कारण है कि उसकी 14 वर्ष की आयु तक उसके अभिभावकों, अध्यापकों, और समाज वालों द्वारा उससे औसतन 1,48,000 बार यह बोला जा चुका होता है - “तुम नहीं कर सकते”। उसका परिवेश उस पर 1,48,000 बार यह प्रहार कर चुका होता है कि “तुम नहीं कर सकते”।