More on this book
Community
Kindle Notes & Highlights
“जब मैंने ढक्कन को खोल दिया, तो भी पिस्सू उछल रहे हैं, लेकिन उछलकर जार के बाहर नहीं आ रहे हैं। वो बाहर इसलिए नहीं आ रहे कि उन्होंने ख़ुद को सिर्फ़ इतना ही ऊंचा उछलने का आदी बना लिया है। उन्होंने ख़ुद को सीमाओं में बांध लिया है।”
आमतौर पर, इंटैलिजेंट लोग स्मार्ट लोगों की नौकरी करते हैं।”
“जो पीछे है और जो सामने है--सिक्के के दोनों चेहरे—अहम नहीं हैं। लेकिन जो चेहरों के बीच में है, धातु, वो महत्वपूर्ण है,” अरविंद ने उत्तर दिया।
“जानते हो, जॉयदीप, जब हमने बिज़नेस शुरू किया ही था, तब मैं सोचता था कि पैसा ही ज़िंदगी की अकेली सबसे अहम चीज़ है। वो कई साल पहले की बात है।” “और अब?” जॉयदीप ने पूछा। “अब मैं जानता हूं कि ये सच है।”
“इतने समय से मैं शादी के बिना प्रेम को आज़माने को तैयार था। तो प्रेम के बिना शादी को क्यों न आज़माऊं?” अरविंद ने पूछा।
नियमों की जानकारी होने से अच्छी विकास दर प्राप्त की जा सकती है; जबकि अपवादों की जानकारी होने से ज़बरदस्त विकास दर प्राप्त की जा सकती है,