'कुछ औरतें अपनी सुंदरता से तुम्हारा दिल चुरा लेती हैं, कुछ अपनी होशियारी से तुम्हारा दिमाग और कुछ सिर्फ अपनी उपस्थिति से ही तुम्हारी आत्मा को चुरा लेती हैं। लेकिन अगर तुम किसी ऐसी महिला से मिलो, जो बिना कुछ किए ही तुम्हारा सब कुछ चुरा ले जाए, तो वही तुम्हारे लिए बनी है।'