Every One Has A Story (Hindi)
Rate it:
5%
Flag icon
एक पल के लिए तो मैं हैरान रह गई कि यह उसका सपना था या मेरा। यकीनन, दोस्तों के सपनों में भी तालमेल होता है, है कि नहीं?
10%
Flag icon
कभी-कभी मुझे इंसानों पर तरस आता है कि वे दूसरे जीवों की तरह एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते। जीवों के लिए कोई बॉर्डर नहीं है, सिवाय उन जगहों के जहां वो खुद जा सकें। इंसान ही है, जो कहता है कि वो आजाद होकर जीता है, लेकिन वह अपनी जगह की बाधाओं में घिरा है। हम सिर्फ अपने काम से ही नहीं बंधे हैं, बल्कि अपने घरों से भी। हम घूमते नहीं हैं। हम छोटी सी, निर्जन जगह पर रहते हैं--ऐसी जगह जिसे शायद पिंजरा ही कहा जा सकता है। हमारी काम की निश्चित जगह है, हम रोज एक ही तरह का खाना खाते हैं, और एक ही तरह के लोगों से मिलते हैं। मेरे लिए वो पिंजरा पुणे है।
62%
Flag icon
'जब भावनाएं निर्मल हों, और दिल सच्चा, तो भगवान भी नियति बदलने के लिए आपका साथ देता है,'
62%
Flag icon
'कुछ औरतें अपनी सुंदरता से तुम्हारा दिल चुरा लेती हैं, कुछ अपनी होशियारी से तुम्हारा दिमाग और कुछ सिर्फ अपनी उपस्थिति से ही तुम्हारी आत्मा को चुरा लेती हैं। लेकिन अगर तुम किसी ऐसी महिला से मिलो, जो बिना कुछ किए ही तुम्हारा सब कुछ चुरा ले जाए, तो वही तुम्हारे लिए बनी है।'
63%
Flag icon
हममें से कोई नहीं जानता कि भगवान कब हमारे चाहने वालों को हमसे दूर कर दे। तो अपनी जिदंगी के हर पल, और जिंदगी में आए हर इंसान का साथ एंजॉय करो।'
68%
Flag icon
'आखिर में हम हमेशा उन बातों का अफसोस करते हैं, जो हम नहीं कर पाए, उस प्यार का जिसे हमने नहीं कबूला, उन सपनों का जिनके लिए हम नहीं लड़े।'
86%
Flag icon
'तुम्हें पता है कि एक आदमी औरत के साथ सबसे बुरा क्या कर सकता है?' मैंने कंधे उचकाए। 'हां उससे बेवफाई करके।' 'नहीं उसे अपने प्यार में पागल करके, वो भी तब जब वो उसे प्यार लौटा नहीं सकता।'
96%
Flag icon
मैंने उसे चूमा, और अपना चेहरा उसके चेहरे से सटाकर दोनों के आंसू मिला दिए।