वह उम्मीद कर रहे थे कि यह तनाव एक बड़े फसाद में बदल जाएगा, जिससे उनको फायदा होगा। हर्वी ग्रेटहैड ने अपनी बीवी से एक ख़त में शिकायत की ‘कि यह उन मुसलमानों के साथ कैसा मजाक़ है, जो मजहब के लिए जंग कर रहे हैं कि उनको ईद पर एक मुसलमान बादशाह से गाय की क़ुर्बानी की भी इजाज़त नहीं मिली।’110