1.प्रेरणा बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीक़ा कार्य को बढ़ाना है। 2.मैं किसी कार्य को जितना ज़्यादा करूँगा, उसे करने के लिए उतना ही ज़्यादा प्रेरित होऊँगा। 3.शुरू करने का तरीक़ा कार्य करना है - भले ही यह कोई छोटा कार्य ही क्यों न हो। 4.मेरे लक्ष्य स्पष्ट होने चाहिए। 5.मुझे एेसे कार्य चुनना चाहिए, जो मेरे लक्ष्य ( प्रभावकरिता )हासिल करने में मेरी मदद करें और फिर मुझे उनमें निपुण बनना चाहिए ( कार्यकुशलता)।