यदि आप सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो कुछ चुने हुए पर गुणी दोस्त, जिन्हें आपके लक्ष्य और आपकी सीमाओं का पता हो और जो आपके साथ-साथ आपके समय की कद्र करना जानते हों, उन्हें चुनिए, न कि उन तमाम लोगों को, जो कि स्वार्थी हैं। अपनी खुशी और हितों का तो उन्हें हमेशा ध्यान रहता है, पर आपकी सफलता, लक्ष्यों और खुशी की उन्हें धेले भर भी परवाह नहीं।

