Dar Ke Aage Jeet Hai (Hindi)
Rate it:
2%
Flag icon
वह सबसे अच्छा समय था; वह सबसे खराब समय था।’’
3%
Flag icon
आजकल समाज में तमाम नैतिक मूल्यों का भी हनन हो रहा है। धन ही सबकुछ है। और सारी उपलब्धियों का अंत भी यह है कि किसके पास कितना धन है।
4%
Flag icon
सस्ते एवं चालू साहित्य ने अच्छे और ज्ञानदायी साहित्य का स्थान ले लिया है। हलका साहित्य ही उन युवाओं का प्रिय हो गया है, जिन्हें अब भी कुछ पढ़ने में दिलचस्पी है।
5%
Flag icon
बजाय इसके कि हम अपना समय उन चीजों पर नष्ट करें, जिन पर हमारा कोई वश नहीं, हमें उन चीजों पर अपना ध्यान लगाना चाहिए या फोकस करना चाहिए, जिन्हें हम कंट्रोल कर सकते हैं।
9%
Flag icon
आप तब तक सफल नहीं हो सकते जब तक कि आप सफलता की अपनी परिभाषा के बारे में स्पष्ट नहीं हैं।
13%
Flag icon
हमारी जो अपेक्षाएँ हैं, उसका कोई आधार होना चाहिए। आप आइंस्टाइन नहीं बन सकते, यदि आपको 2 और 2 जोड़ना भी नहीं आता।
14%
Flag icon
सफलता एक वेक्टर होती है, क्योंकि आप कितनी भी मेहनत क्यों न करें, आपको सफलता तभी मिलेगी जब आपकी दिशा निर्धारित होगी।
15%
Flag icon
आपको शब्द-भंडार में से ‘यदि’ शब्द हटकर ‘जब’ हो जाना चाहिए।
15%
Flag icon
‘यदि मैं’ को ‘जब’ से स्थानापन्न करना आसान नहीं है।
17%
Flag icon
शुरुआत में ऊपर चढ़ना बहुत कठिन होता है, क्योंकि नीचे तमाम लोग ऊपर चढ़ने के लिए कोशिश कर रहे हैं और हो-हल्ला मचा रहे हैं। पर यदि आपने शुरू की तीन-चार सीढ़ियाँ किसी तरह चढ़ ली हैं तो फिर आगे की चढ़ाई थोड़ी आसान हो जाती है।
17%
Flag icon
किसी की कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि उसकी असफलता का कारण नहीं बन सकती, जैसे कि अच्छी पारिवारिक पृष्ठभूमि सफलता की गारंटी नहीं है।
21%
Flag icon
हो सकता है कि आपकी समस्या मेरी समस्या से कहीं बड़ी हो! पर इसमें केवल डिग्री का फर्क होता है। वास्तविकता यह है कि समस्या हमेशा समस्या होती है।
23%
Flag icon
आप जिन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनका कोई दाम अदा कर रहा है। उस पर अभी भी धन व्यय हो रहा है। इस बात केवल यह अर्थ है कि आप यह पैसे नहीं खर्च कर रहे हैं।
27%
Flag icon
1 घंटे का काम 8 घंटे में करना और कुछ नहीं, समय की बरबादी है।
30%
Flag icon
एक ऐसा मित्र, जो अपनी खुशी के लिए आपका वक्त बरबाद करना चाहता है, वह सच्चा मित्र हो ही नहीं सकता।
31%
Flag icon
यह सच है कि आपके इस नजरिए से आपके कई तथाकथित मित्र आपके रास्ते से जल्दी ही ‘विदा’ हो जाएँगे। उनके लिए दुःख मनाने के बजाय आपको शुक्रगुजार होना चाहिए।
31%
Flag icon
कोई व्यक्ति जिसके बहुत सारे दोस्त हैं, उसका कोई भी दोस्त नहीं होता है।’’
31%
Flag icon
यदि आप सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो कुछ चुने हुए पर गुणी दोस्त, जिन्हें आपके लक्ष्य और आपकी सीमाओं का पता हो और जो आपके साथ-साथ आपके समय की कद्र करना जानते हों, उन्हें चुनिए, न कि उन तमाम लोगों को, जो कि स्वार्थी हैं। अपनी खुशी और हितों का तो उन्हें हमेशा ध्यान रहता है, पर आपकी सफलता, लक्ष्यों और खुशी की उन्हें धेले भर भी परवाह नहीं।
32%
Flag icon
आदमी की पहचान इस बात से होती है कि वह कैसी संगति में रहता है।
36%
Flag icon
जिसने आपका दिल दुखाया है वह आपको उन्नति करते नहीं देख सकता। जीवन में आपकी उन्नति या उत्थान उसके मुँह पर सबसे बड़ा तमाचा होगा। यदि आपने अपने क्रोध या निराशा को काट नहीं दिया और उन्हें अपना कैरियर नष्ट करने दिया तो वह उस बेईमान आदमी की जीत होगी। जिस क्षण आप अपने क्रोध को अपनी बुद्धि को नष्ट करने देते हैं, आप उस स्त्री/पुरुष को अपने ऊपर जीतने का मौका दे देते हैं।