पता है जब कोई शिशु क्रोधित होता है तो वास्तव में पूरे पड़ोस को पता चल जाता है। आप समझ जाते हैं, जब शिशु खुश होते हैं, क्योंकि उनकी मुसकराहट कमरे में उजाला कर देती है। वे प्रेम से ओत-प्रोत होते हैं। नन्हे शिशुओं को यदि प्रेम न मिले तो वे जीवित नहीं रह सकते।