More on this book
Kindle Notes & Highlights
Read between
February 4, 2018 - July 7, 2021
वैसे भी दुनिया के आधे सच झूठ हैं और आधे झूठ सच और कभी-कभी सच और झूठ दोनों में कोई भी फर्क नहीं होता।
इस दुनिया के सारे अधूरे प्यार दोस्ती पर खतम होते हैं और करीब-करीब सारे पूरे प्यार दोस्ती से शुरू होते हैं। इस फ्रेंड्स वाली बात पर मैं पिघल गया।
ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि IIT जाना राहुल का कोई सपना है, क्लास के बाकी बहुत से लड़कों की तरह। जो अपने मम्मी-पापा के सपने को पूरा करना ही अपना सबसे बड़ा सपना समझते हैं और ये करके जिंदगी भर खुश रहते हैं।
राहुल के लिए इंजीनियरिंग का यही मतलब था कि बस कहीं एडमिशन हो और वो ये शहर छोड़ के चला जाए कहीं।
अक्सर कम दूरी तय करने में ज्यादा समय लग ही जाता है।
जैसे ट्रेन में एसी वाले डिब्बे की जनरल वाले डब्बे के बीच की दूरी केवल कुछ डिब्बों की नहीं होती, कुछ सौ पचास मीटर की नहीं होती, कई सालों की होती है।
लेकिन समाज की रघुकुल रीत ही कुछ ऐसी है कि सांत्वना दर्ज करानी ही पड़ती ह